मौसम विज्ञान की चेतवानी के बाद जिले में अलर्ट जारी 

0
475
बर्फबारी
गोपेश्वर, मौसम विज्ञान ने बुधवार को राज्य में भारी बर्फबारी एवं शीत लहर की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने आईआरएस प्रणाली में नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एनएचआईडीसीएल, एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने तथा किसी भी आपदा व दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान प्रदान करने को कहा है।
जिलाधिकारी ने समस्त राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी अपने क्षेत्रों में बने रहने, समस्त थाना व चौकी में आपदा उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए है। सभी अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र चमोली को देने, लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था करने, चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति नहीं देने तथा आमजन को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों एवं पर्यटकों को भी इस दौरान बेहद सर्तक रहने तथा ठंड से एहतियात बरतने को कहा है।