उत्तराखंड में आज और कल बारिश, बर्फबारी व ओलावृष्टि का अलर्ट

0
854

देहरादून, उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर ओले गिरने के भी अलर्ट जारी किए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सूबे के अधिकतर इलाकों में आज मौसम का मिजाज खराब रहेगा। कई स्थानों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि तीन हजार मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है, इससे ठंड में इजाफा होगा। उन्होंने कई क्षेत्रों में बिजली गिरने का अनुमान भी जताया है। एक मार्च को भी ज्यादातर स्थानों पर मौसम कमोबेश इसी तरह का बना रहेगा, हालांकि सोमवार से मौसम में सुधार होगा।

उत्तराखंड में फरवरी महीने के दौरान अब तक मौसम बिगड़ने पर पांच-छह बार बारिश हो चुकी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान अकेले देहरादून में 93.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।