सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे अभिनेता अली असगर

0
557

मुंबई, कपिल शर्मा के कामेडी शो में दादी के रोल में प्रसिद्ध हुए अभिनेता अली असगर मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई के पायधुनी इलाके में एक ट्रैफिक सिगनल पर अली असगर की कार को पीछे से एक तेज रफ्तार की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोर की थी कि अली असगर की कार आगे खड़े एक ट्र्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सुरक्षित रहे अली असगर ने सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने स्थिति को अच्छे से संभाल लिया।

अली असगर ने बताया कि किसी ने उनको आवाज लगाई, इससे पहले वे कुछ समझ पाते, पीछे से आती हुई कार ने उनको टक्कर मार दी और उनकी कार आगे खड़े ट्रक से टकरा गई। अली ने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि उनको इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। कपिल शर्मा के शो के अलावा अली असगर सुनील ग्रोवर के कामेडी शो कानपुर वाले खुराना में भी नजर आए।