दिल्ली पंहुचीं आलिया

0
670

मुंबई,  चुनाव का माहौल है, तो टिकट पाने की जुगत में फिल्मों के सितारे भी इन दिनों दिल्ली का चक्कर काट रहे हैं। आलिया भट्ट भी इन दिनों दिल्ली में हैं, लेकिन उनके राजधानी प्रवास का कारण कहीं से भी चुनावी माहौल से नहीं जुड़ता।

आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पंहुची हैं। दिल्ली में उनको बाहुबली वाले निर्देशक एस एस राजामौली की नई फिल्म की शूटिंग करनी है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में इस फिल्म की एक सप्ताह की शूटिंग होनी है। ये फिल्म मूल रुप से तेलुगु में बन रही है, जिसे साथ ही हिंदी, कन्नड़ और तमिल भाषा में भी बनाया जा रहा है।

दिल्ली में आलिया भट्ट के साथ तेलुगु सितारे रामचरन तेजा और एनटीआर जूनियर भी हिस्सा लेंगे। आलिया की जोड़ी इस फिल्म में रामचरन तेजा के साथ बताई जाती है। आलिया के साथ फिल्म में बालीवुड के तीन और बड़े सितारे काम करने जा रहे हैं। इनमें संजय दत्त, अजय देवगन और वरुण धवन हैं।

आलिया के साथ इन तीनों का फिल्म में मेहमान रोल है। साउथ की दिग्गज स्टार नयनतारा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। ये थ्रिलर फिल्म अगले साल जून में रिलीज करने की योजना है। फिल्म का बजट सौ करोड़ से ज्यादा का बताया जाता है।