आलिया ने खोला प्रोडक्शन हाउस

0
697

मुंबई,  वक्त वक्त पर बालीवुड के सितारे फिल्म निर्माण के मैदान में किस्मत आजमाते रहते हैं। इसी क्रम में अब आलिया भट्ट का नाम भी जुड़ने जा रहा है। आलिया भट्ट को लेकर खबर मिली है कि उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने का मन बना लिया है और इस कंपनी का नाम इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस रखा गया है। आलिया भट्ट की ओर से इस कंपनी को शुरु करने की खबर की बात को मान लिया गया है, लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी की भावी फिल्मों की योजनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा।

आलिया ने इतना जरुर बताया है कि उन्होंने एक टीम का गठन किया है, जो कंपनी की आने वाली योजनाओं को लेकर काम कर रही है। इस टीम से जु़ड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल दो फिल्मों की योजनाओं पर काम शुरु होने जा रहा है, जिसमें से पहली फिल्म अगले साल शुरु होनी है। सूत्रों का कहना है कि आलिया भट्ट अपनी कंपनी की पहली योजना को लेकर निर्देशक का नाम तय करेंगी। अभी तक आलिया की टीम के साथ तीन निर्देशकों का संपर्क हुआ है, जिसमें से एक महिला निर्देशक का नाम भी है।

अभी तक ये भी तय नहीं हुआ है कि क्या आलिया अपनी कंपनी की पहली फिल्म में खुद काम करेंगी या नहीं। सूत्रों का कहना है कि एक बार निर्देशक का नाम तय होने और पहली फिल्म की कहानी का पहला खाका तैयार होने के बाद ही इस बारे में फैसला होगा। सूत्रों के मुताबिक, आलिया ने अपनी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उनकी कंपनी ऐसी कमर्शियल फिल्मों का निर्माण करना चाहती है, जो समाजिक मुद्दों को लेकर चले और महिला किरदारों को प्राथमिकता के साथ सामने लाया जाए।

आलिया भट्ट इस वक्त कई फिल्मों में व्यस्त हैं। रविवार की शाम को आलिया ने रणबीर कपूर के साथ मिलकर कुंभ मेले के आखिरी दिन प्रयागराज में अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला लोगो लांच किया। हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट की रणवीर सिंह के साथ जोड़ी वाली फिल्म गली ब्वाय को बाक्स आफिस पर जोरदार सफलता मिली है। पिछले साल आलिया को मेघना गुलजार की फिल्म राजी में काफी पसंद किया गया था। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों में ब्रह्मास्त्र के अलावा करण जौहर की कंपनी में बन रही मल्टीस्टार फिल्में कलंक और तख्त के नाम शामिल हैं। अपने पिता महेश भट्ट की कंपनी में बनने जा रही फिल्म सड़क की सिक्वल में वे संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ काम करने जा रही हैं।