बरेली की बर्फी के बाद नई फिल्म आलिया के साथ

0
1054

बाक्स आफिस पर सफलता पाने वाली हालिया रिलीज फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की निर्देशिक अश्विनी अयैर तिवारी की अगली फिल्म की योजना शुरु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार तिवारी की फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाएंगी। इस तरह के संकेत खुद अश्विनी की तरफ से मिले हैं। कहा जा रहा है कि अश्विनी तिवारी ने आलिया को अगली फिल्म के लिए कहानी सुनाई है, जो आलिया को पसंद आई है।

आलिया इन दिनों पंजाब में हैं, जहां वे मेघना गुलजार की बन रही फिल्म ‘राजो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग निपटाकर मुंबई लौटकर आलिया और अश्विनी के बीच इस फिल्म को लेकर निर्णायक मुलाकात होगी।

आमिर खान की फिल्म दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी अयैर तिवारी ने बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ बनाई थी, जिसमें स्वारा भास्कर और रत्ना पाठक शाह की अहम भूमिकाएं थीं और इस फिल्म को जमकर तारीफ मिली थी।

हाल ही में रिलीज हुई अश्विनी की दूसरी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ को भी काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, कीर्ति सेनन और राजकुमार राव की प्रमुख भूमिकाएं रहीं।