निर्देशक साकेत चौधरी के साथ काम करेंगी आलिया भट्ट

0
863
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री आलिया के पास पहले से कई प्रोजेक्ट है। अब खबर है कि उन्होंने एक और फिल्म के लिए हामी भी दी है। निर्देशक साकेत चौधरी की अगली फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। साकेत चौधरी इरफान खान स्टारर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ को निर्देशित करने के लिए जाने जाते हैं। साकेत अपनी अगली फिल्म में आलिया भट्ट को लेने को इच्छुक हैं, जो एक सोशल ड्रामा फिल्म होगी। साकेत कुछ समय से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। आलिया ने स्क्रिप्ट पढ़ ली है और वह जल्द ही फिल्म साइन कर लेंगी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। यह आलिया की साजिद के साथ चौथी फिल्म होगी। इसके पहले आलिया साजिद के साथ हाईवे, 2 स्टेट्स और कलंक जैसी फिल्में कर चुकी हैं। फिल्म के लिए मुख्य अभिनेता की तलाश जारी की जा रही है। टीम जल्द ही शूटिंग शेड्यूल को अंतिम रूप दे देगी। हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
आलिया भट्ट की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 4 दिसंबर, 2020 को रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म 11 सितंबर, 2020 को रिलीज होगी।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ हुसैन जैदी के उपन्यास ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। वहीं एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ 30 जुलाई, 2020 को दुनिया भर में एक साथ दस भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म आलिया राम चरण के साथ नजर आएगी। वहीं आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सड़क 2’ में काम कर रही हैं। ‘सड़क 2’ 10 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया के साथ उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट भी स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। आलिया फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज होने वाली है।