वाराणसी में ब्रह्मास्त्र

0
662
ranbir alia to shoot in varanasi for brahmastra
File Photo

मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जून के पहले सप्ताह में बनारस जाएंगे, जहां वे अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, ये शेड्यूल बीस दिन का होगा, जिसमें रणबीर और आलिया, दोनों हिस्सा लेंगे। इस शेड्यूल के बाद फिल्म का अगला और अंतिम शेड्यूल अमेरिका में होगा, जो अगस्त में होना है। साइंस फिक्शन के तौर पर बन रही इस फिल्म को पहले इस साल १५ अगस्त पर रिलीज होना था, लेकिन माना जाता है कि रणबीर के पिता ऋषि कपूर के पिछले साल अमेरिका में इलाज के चलते रणबीर ने इसकी शूटिंग नहीं की और इसके दो शेड्यूल कैंसिल करने पड़े। हाल ही में इस फिल्म को पहले दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इसी वक्त सलमान खान की फिल्म दबंग ३ भी रिलीज होगी। इस टकराव से बचने के लिए फिल्म को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया और इस वक्त ये तय नहीं है कि ब्रह्मास्त्र कब रिलीज होगी। संकेत मिले हैं कि मार्च-अप्रैल में इस फिल्म की रिलीज के लिए तारीखें खोजी जा रही हैं।