ऋषिकेश, गिरता रुपया, महंगा तेल मोदी जी के भाषण फेल के आह्वान के साथ कांग्रेस द्वारा 10 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। जिसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने ऋषिकेश तीर्थनगरी को कई सेक्टर मैं विभाजित कर अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने शनिवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने 10 सितंबर को आयोजित भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारिक संस्थाओं के साथ गैर भाजपाई राजनीतिक दलों से भी संपर्क साधा है। जिससे भारत बंद को सफल बनाया जा सके। गौरव चौधरी ने बताया मोदी सरकार ने साढ़े चार साल में पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगाया. जिससे सरकारी 1100000 करोड़ रुपये से ज्यादा मुनाफा कमाया, जिसके कारण पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों ने नया रेकार्ड बना दिया है। इसके कारण आम लोग, किसान, ट्रांसपोर्ट एवं स्मॉल और मीडियम व्यापारी महंगाई के बोझ के तले दब कर कराह रहा है, लेकिन मोदी सरकार गरीबों की समस्याओं से मुंह फेरे है।
दैनिक जरूरतों की वस्तुओं के दाम आसमान को छू रहे जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी की सरकार को देश की जनता आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में देगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, जयपाल जाटव नगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ,कार्यवाहक अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा ,राकेश मियां, विमला रावत मधु जोशी, योगेश शर्मा भी उपस्थित थे।