अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता आज से

0
842

नई दिल्ली, अखिल भारतीय रेलवे बैडमिंटन प्रतियोगिता के 66वें संस्करण का आयोजन 6 अगस्त से उत्तर रेलवे के करनैल सिंह स्टेडियम में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर रेलवे खेल कूद संघ द्वारा किया जा रहा है, प्रतियोगिता का समापन 10 अगस्त को होगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जोनल रेलवे से पुरुषों की 19 और महिलाओं की 10 टीमों से करीब 180 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं ।

रेलवे बोर्ड द्वारा नामांकित 13 तकनीकी अधिकारी और 7 चयन आयोग के अधिकारी खिलाड़ियों के खेल का मूल्यांकन करेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के न.1 खिलाड़ी और राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में प्रतुल जोशी (उत्तर रेलवे), सुभानकर डेय (सेंट्रल रेलवे),अभिमन्यु (वेस्टर्न रेलवे) नीरज वशिष्ठ (उत्तर रेलवे) और अनुरा प्रभु देसाई (उत्तर रेलवे) शामिल हैं।