गांव से लेकर शहर तक के एक-एक मतदता को ज़ोड़ें

0
719

नैनीताल। कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन करने तथा शुद्ध सूची बनाने में बीएलओ की अहम भूमिका है। इसलिए गांव से लेकर शहर तक के​ एक-एक मतदताओं को ज़ोड़ा जाए। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण और बैठक आयोजित कर उनके कार्यो की निरंतर समीक्षा कर निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर जारी होने वाली जानकारियों से भी अवगत कराया जाए।
सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण आब्जर्वर राजीव रौतेला ने वीडियो कांफ्रेसिग के जरिये चम्पावत, उधमसिह नगर एवं नैनीताल के जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सूची में शुद्धिकरण एवं अद्यतन करने के कार्य को सभी अधिकारी अपनी प्राथमिकता में शामिल करें। आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की कि विदेश में रहने वाले अधिकांश मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नही हैं। ऐसे मतदाता जनपद उधमसिह नगर तथा नैनीताल के भाबर क्षेत्रों मे काफी बडी संख्या में है। उन्होंने तहसीलदारों को आदेशित किया कि वह शहर व गांव में जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर फार्म -7 ए भरवाना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे लोगों को भी मतदान प्रक्रिया मे भाग लेने का मौका मिल सके। उन्होंने तीनों जनपदों के एआरओ (उपजिलाधिकारी), ईएआरओ (तहसीलदार) से कहा कि वे गांवों मे चैपाल लगाकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने तथा मतदाता सूचियों से नाम हटाने एवं मतदाता परिचय पत्र के अशुद्विकरण के निराकरण आदि के साथ ही अवश्य ही मतदान करने के सम्बन्ध में जागरूक करने को कहा।
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि ऐसा देखने में आ रहा है कि तैनात बीएलओ अपनी मर्जी से कार्य कर रहे हैं। इससे कार्य की गुणवत्ता मे सुधार नही हो पा रहा है। उन्होंने एआरओ को निर्देश दिये बीएलओ के साथ ही सुपरवाइजरों की बैठक हो और उनके कार्यो का मुल्यांकन किया जाए। उन्होंने ईवीएम तथा वीवीपैड मशीनों के संचालन की भी जानकारी बूथ स्तर पर दिये जाने के निर्देश दिये।
उन्होेंने सभी अधिकारियों से कहा कि निकट भविष्य में सामान्य लोक सभा निर्वाचन कार्य सम्पन्न होना हैं। इसलिए मतदाता सूची को अपडेट कर लें, छूटे हुये मतदाताओं के साथ ही क्षेत्र के विशिष्ट जनों, न्यायधीशों, जीवित स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों तथा दिव्यांग जनो के नाम मतदाता सूची मे अवश्य जोडे जांए। इसके साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं मे अध्ययरत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं के नाम भी अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में जोड़े जाए। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन 21 जनवरी 2019 मे किया जाना है। ऐसे में इस कार्य को प्राथमिकता प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुसार महिलाओं एवं बच्चियों के नाम मतदाता सूची में नही हैं। ऐसे महिला मतदाताओं की संख्या में बहुत बड़ा अन्तराल है, डोर टू डोर सर्वे कर महिलाओं एवं बच्चियो के नाम जोडे जांए।
आयुक्त ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ ही प्रत्येक तहसील स्तर पर किया जाए जहां बुर्जुग मतदाताओं के साथ ही युवा मतदाताओं को भी सम्मानित किया जाए। साथ ही मतदाता जागरूकता की भी गतिविधियां इस कार्यक्रम मे करायी जांए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पहले निर्वाचन आयोग भारत द्वारा जारी पुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर शाॅटनोट तैयार कर लें तथा उन नोट्स के आधार पर सुपरवाइजर एवं बीएलाओ को प्रशिक्षण दें। उन्होंने तीनों जनपदो के जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि वह अपने स्तर से प्रत्येक बीएलओ को फोटो युक्त परिचय पत्र अवश्य दें ताकि उनकी क्षेत्र में पहचान हो और लोग उनसे सीधे जुड सकें। वीडियों कांफ्रेसिंग में जिलानिर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी हरवीर सिह, एआरओ अभिषेक रुहेला, पंकज उपाध्याय, प्रमोद कुमार, हरिगिरी गोस्वामी, रेखा कोहली, एपी बाजपेयी के अलावा सभी तहसीलदार एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी मौजूद थे।