खंडूरी की घोषणाओं को गडकरी करेंगे पूरा: प्रदेश के सभी सिंगल लेन एमएच होंगे डबल लेन

0
602
ऑल वेदर रोड

ऑल वेदर रोड वह प्रोजेक्ट है जिसके बारे में पूरे उत्तराखंड और देश वासियों को पता है, लेकिन अगले 5 सालों में उत्तराखंड के उन नेशनल हाईवे की भी तस्वीर बदलने जा रही है,जो अभी तक सिंगल लेन हैं। ये सभी हाईवे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के केंद्र में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री रहते हुए घोषित हुए थे। उत्तराखंड में कुल 21 नेशनल हाईवे हैं, जिनमे 6 नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत काम चल रहा है, जबकि बाकी बचे सिंगल लेन हाईवे को केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार डबल लेन बनाए जाने को लेकर प्रयास कर रही है। जिन सिंगल लेन हाईवे को डबल लेन बनाएं जाने की प्रकिया चल रही है,उनमे

  • एनएच – 87 E गैरसैंण नेशनल हाईवे,गैरसैंड तक डबल लेन सड़क पहुचाने को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भी सहमति प्रदान कर दी है।
  • एनएच – 707 A,त्यूनी चकराता-मसूरी चम्बा,नई टिहरी मलेथा हाईवे भी बनेगा डबल लेन
  • एनएच- 309 A,अल्मोड़ा बागेश्वर – गंगोलहाट हाईवे भी बनेगा डबल लेन
  • एनएच – 121,रामनगर – धुमाकोट हाईवे भी बनेगा डबल लेन
  • एनएच – 123,विकास नगर,कालसी – बड़कोट हाईवे भी बनेगा डबल लेन
  • एनएच – 119,कोटद्धार सतपुली हाईवे भी बनेगा डबल लेन

5 साल में बदल जाएंगी सड़कों की तस्वीर

उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड़ बनकर जहां दिसम्बर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएंगी वहीं लोकनिर्णाण विभाग के चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार का कहना है कि उत्तराखंड में जो भी सिंगल लेन हाईवे वर्तमान में है उनको अगले 5 सालों में डबल लेन बना दिया जाएगा। जिसको लेकर सभी सिंगल लेन हाईवे के डीपीआर बनाई जा रही है।

खंडूरी की घोषणाओं को गडकरी करेंगे पूरा

जो घोषणाएं उत्तराखंड के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री रहते बीसी खड़ूरी ने की थी,उन्ही सड़कों को परिवहन मंत्री रहते नितिन गड़करी पूरा करने जा रहे है।

उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड का काम तेजी से चल रहा है। जिसके तहत 889 किलोमीटर ऑल वेदर रोड के कार्य में 517 किलोमीटर ऑल वेदर रोड का चैडीकरण का कार्य पूरा हो गया है। ऑल वेदर रोड के तहत 2 लेन चमचमाती सड़क का निर्माण हो रहा है। जो कई जगहों पर पूरा होने के बाद चमचमाता हुआ भी नजर आ रहा है।

वहीं ऑल वेदररोड की खास बात ये है कि हर 50 किलोमीटर पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सुविधा वि़श्राम गृह एवं सुविधा केंद्रो का निर्माण भी होगा, जिसमे विश्राम के साथ खाने पीने की वस्तुओं के साथ शौचालयों की भी व्यवस्था होगी। कुल 42 विश्राम स्थलों को निर्माण इस प्रोजेक्ट में किया जाएगा।। ऑल वेदर रोड की एक और खास बात ये है कि ऑल वेदर रोड के किनारे यूटिलिटी डक्ट डाले जा रहे है, जिससे सड़क के किनारे किसी भी लाईन को बिछाने के लिए खोदा नहीं जाएगा। जबकि घनी आबादी वाले 16 क्षेत्रों में बाईपास रोड़ का निर्माण किया जाएगा। 15 बड़े पुलों के साथ 107 छोटे पुल इस प्रोजेक्ट के तहत बन रहे हैं औऱ दिसम्बर 2022 तक यह प्रोजेक्ट पूरा होने का लक्ष्य अब निर्धारित किया गया है।