पिछले शुक्रवार को रिलीज हुईं फिल्मों के बाक्स आफिस पर पहले तीन दिनों का सफर पूरा हो गया और इस दौरान इन फिल्मों में से कोई भी फिल्म बाक्स आफिस पर ठहरने में कामयाब नहीं हुई। दो नए चेहरों आदर जैन और अनन्या सिंह को लेकर बनी यशराज की फिल्म ‘कैदी बैंड’ की हालत सबसे ज्यादा बुरी रही, जिसने तीन दिनों में सिर्फ 35 लाख रुपये का कारोबार किया। इसे यशराज के बैनर की सबसे खराब कारोबार करने वाली फिल्म माना जा रहा है।
रिलीज के पहले दिन इस फिल्म को 25 लाख रु का कारोबार मिला था। इसके बाद फिल्म ने दो दिनों में सिर्फ 10 लाख ही कमाए। इस फिल्म के साथ रिलीज हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबू मोशाय बंदूकबाज’ भले ही विवादों में घिरी रही, लेकिन बाक्स आफिस पर इसे कोई फायदा नहीं मिला और फिल्म ने इन तीन दिनों में सिर्फ 4 करोड़ का ही कारोबार किया।
अमोल गुप्ते के निर्देशन में बनी बच्चों की फिल्म ‘स्निफ’ ने पहले तीन दिनों में 1 करोड़ से भी कम का कारोबार किया। इन फिल्मों के साथ रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैक्लीन फर्नांडिज की जोड़ी वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म की शुरुआत 4 करोड़ की कमाई के साथ हुई थी और बाकी दो दिनों में इसके कलेक्शन में भी गिरावट आई और तीन दिनों में इसका कारोबार 12 करोड़ के आसपास ही रहा।
60 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को भी फ्लाप ही माना जा रहा है। इस तरह से पिछले शुक्रवार को रिलीज चारों प्रमुख फिल्मों ने पहले तीन दिनों के बाद बाक्स आफिस के मैदान में हथियार डाल दिए और सभी फिल्में इस मुकाबले से बाहर हो गईं।