देश के सभी थाने बनेंगे मिनी साईबर थाने

0
540
1930
Cyber Crime Station

(देहरादून) अशोक कुमार डीजी लॉ एंड आर्डर उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रदेश के सभी थानों को मिनी साईबर थाना बनाये जाने के लिए पुलिस कर्मियों को साईबर ट्रेनिंग दी जाएगी। 20 मई 2019 से पुलिस संचार प्रशिक्षण केन्द्र, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में शुरु हो रहा है। इस प्रशिक्षण में थाना स्तर के कुल 378 कर्मियों को 05 दिन साईबर प्रशिक्षण कराया जाएगा।

हर थाने के थाना कार्यालयों में नियुक्त 01 मुख्य आरक्षी और 02 आरक्षियों (महिला/पुरूष) कुल 378 कर्मियों को विभिन्न चरणों में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर चरण में 50 कर्मियों को साईबर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का पहला चरण 20 मई 2019 से शुरु हो रहा है। पुलिसकर्मी प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी बातों को सीखेंगे। इसमें अब तक हुए अपराधों के आधार पर अपराधियों द्वारा प्रयोग की गई तकनीक के बारे में बताया जाएगा और सिखाया जाएगा कि इसे कैसे हैंडल करना है। साथ ही सभी तरह के साइबर अपराध, सोशल मीडिया व आईटी एक्ट के दुरुपयोग को लेकर दर्ज होने वाले मामलों की जांच में सहयोग करेंगे और साईबर अपराधों की विवेचना में साक्ष्यों को प्राप्त करने में विवेचना अधिकारी की मदद करेंगे।