राज्य के सभी स्कूलों में ड्राइवर,कंडक्टर और सभी कर्मचारियों का होगा सत्यापन

0
1081

अनिल के० रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बीते दिन गुरुग्राम, हरियाणा के स्कूल में स्कूल बस के कंडक्टर द्वारा एक छात्र की हत्या किये जाने की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध एक एडवाइजरी निर्गत करने के निर्देश दिए हैं|

अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था ने बताया कि निदेशानुसार इस सम्बन्ध में सभी स्कूलों में स्कूल बसों के ड्राईवर, कंडक्टर, सुरक्षा गार्डों तथा कर्मचारियों का तत्काल सत्यापन कराये जाने, स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरों चालू हालत में रखने/रखरखाव आदि सुनिश्चित कराने हेतु राज्य के सभी जनपद प्रभारियों को विस्तृत निर्देश निर्गत किये जा रहे हैं|