आॅल वेदर रोड के लिए समय से करें भूमि अधिग्रहण: मुख्य सचिव

0
787

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस रामस्वामी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम आॅल वेदर रोड के लिए भूमि अधिग्रहण एवं वन भूमि हस्तांतरण कार्यो को समय से पूरा करें। उन्होंने कहा कि आॅल वेदर रोड के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाना है। इससें किसी प्रकार की हीलाहवाली व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

मुख्य सचिव ने बीआरओ, जिलाधिकारी एवं वनाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर आॅल वेदर रोड से जुडे़ कार्यो को गंभीरता से और समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही को आठ अगस्त तक पूरा करने को कहा। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों की माॅनिटरिंग के लिए जिलाधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को अपने स्तर से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। बीआरओ के अधिकारियों का प्रोजेक्ट कार्यो में सहयोग न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीआरओ को जिलाधिकारियों से समन्वय बनाकर एलाॅइनमेंट एवं सर्वे कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने वीसी में अवगत कराया कि चमोली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग चौडीकरण/विस्तारीकरण चारधाम आॅल वेदर रोड़ के लिए 143 किमी सड़क प्रस्तावित है। इसमें भूमि अधिग्रहण संबंधी 3डी का कार्य पूरा किया जा चुका है। फील्ड एलांइनमेंन्ट में कुछ विसंगतियां है, जिन्हें बीआरओ द्वारा ठीक किया जाना है, लेकिन बीआरओ सर्वे कार्यो के सत्यापन में सहयोग नहीं कर रहा है। मुख्य सचिव ने बीआरओ के अधिकारियों को एक सप्ताह का समय देते हुए एलाइनमेंट कार्यो कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।