चारधाम यात्रा शुरू पर राजमार्ग की हालत खस्ता

0
553
road

हरिद्वार, चार धाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है लेकिन हाईवे निर्माण अधर में लटका हुआ है। प्रशासन चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने की घोषणाएं तो कर रहा है पर हाईवे निर्माण पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

गर्मी के प्रारंभ होने से धर्मनगरी में यात्रा का सीजन भी शुरू हो गया है लेकिन अब तक हाईवे जगह-जगह से बाधित है। मिट्टी के ढेर सड़क के किनारे पर लगे हुए हैं जिस कारण बार-बार हाईाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही चारधाम यात्रा भी शुरू हो गई है लेकिन हाईवे निर्माण कार्य तेज गति से नहीं हो पा रहा है। सिंह द्वार से लेकर दूधाधारी चौक तक सड़क जगह-जगह से बाधित है। चण्डी चौक पर वाहन चालकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा जगह-जगह बैरिगेटस लगाकर यातायात को सुचारू करने की कोशिशें की जाती हैं लेकिन चण्डी चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है। बहादराबाद से लेकर दूधाधारी चौक तक हाईवे की स्थिति पूरी तरह से खराब है। जबकि जिलाधिकारी दीपक रावत चार धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिनिष्ठों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। साथ ही यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर भी ताकीद किया जा रहा है। हाईवे निर्माण धीमी गति से होने के कारण चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हाईवे पर मुश्किलों का सामना अवश्य करना पड़ेगा।