हेलंग-मारवाड़ी बाईपास मामला नितिन गडकरी तक पहुंचा

0
1042

(गोपेश्वर) आॅल वेदर सड़क निर्माण के तहत हेलंग-मारवाड़ी बाईपास को असंगत बताते हुए पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज के नेतृत्व में भाजपाइयों का दल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला।
दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात के बारे में बताते हुए बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि वर्तमान में हेलंग से लेकर मारवाड़ी तक बद्रीनाथ हाईवे को बाईपास के रूप में बनाने की योजना है, जिसका जोशीमठ समेत पैनखंडा के अधिकांश जनता विरोध कर रही है।

helang marwari bypass

कारण यह है कि बद्रीनाथ की यात्रा परंपरागत रूप से जोशीमठ नृसिंह मंदिर से होकर ही निकलती है और परांगत रूप से जोशीमठ से चलने वाली यात्रा से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भी लाभ है उनकी आर्थिकी यात्रा से ही जुड़ी है। यदि हेलंग से मारवाड़ी बाईपास बनता है कि तो यात्रा इस बाईपास से निकलेगी, जिससे जोशीमठ क्षेत्र प्रभावित होगा और जनजीवन व आर्थिकी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जनता की ओर से एक ज्ञापन केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री को दिया गया है जिसमें निवेदन किया गया है हेलंग-मारवाड़ी बाईपास का निर्माण नहीं किया जाए और यात्रा परंपरागत रूप से यात्रा जिस तरह से चलती है उसी तरह चलती रहे। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करने वालों में भाजपा के विधायक महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, नपा अध्यक्ष रोहणी रावत, रामकृष्ण रावत, डॉ मोहन सिंह आदि शामिल रहे।