दिल्ली-पंतनगर के बीच शुरु होगी एलाइंस एयर की उड़ान

0
674
एलाइंस

एलाइंस एयर दिल्ली-पंतनगर के बीच रोजाना उड़ान सेवा शुरु कर रही है। यह सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी। यह देहरादून से होकर जायेगी और इसके लिये 70 सीटों के एटीआर हवाई जहाज का इस्तेमाल होगा।

फ्लाइट 91 645 दिल्ली से सुबह  9:50 पर उड़ेगी और 10:55 पर देहरादून पहुंचेगी। इसके बाद 11:45 पर देहरादून से उड़ान भर के 12:30 बजे पंतनगर हवाई अड्डे पर लैंड होगी।

वापसी के लिये, 91 646 उड़ान संख्या पंतनगर हवाई अड्डे से 13:00 बजे उड़ान भरकर 13:50 पर देहरादून पहुंचेगी औऱ 14:20 पर देहरादून से दिल्ली के लिये उड़ान भरेगी और 15:20 पर दिल्ली पहुंचेगी।

इन उड़ानों के लिये www.airindia.in या किसी भी ट्रैवल ऐजेंट के जरिये टिकट बुक कराये जा सकते हैं। एलायंस एयर, एयर इंडिया के तहत आने वाली कंपनी है। एयरलाइन प्रबंधन का कहना है कि, कोरोनाकाल में यात्रियों की सुरक्षा के लिये नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा तय किये गये सभी दिशानिर्देशओं का पालन किया जायेगा।