अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के तैलमनारी गांव में अतिवृष्टि के चलते एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना है जबकि एक घायल हो गया। घटना बीती देर रात्रि करीब 11 बजे हुई।
आपदा परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार अतिवृष्टि के दौरान तैलमनारी निवासी रमेश राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया और परिवार के सदस्य रमेश राम ,उनकी पत्नी चन्द्रा देवी, 17 वर्षीय कमला व 12 वर्षीय पिंकी वहां दब गए। प्रशासन की टीम ने रात में ही राहत कार्य शुरू कर दिया था। इस घटना में चन्द्रा देवी व कमला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि घायल पिंकी ने रानीखेत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
परिवार के मुखिया रमेश राम को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। परिवार का पांचवा सदस्य इस घटना में बाल बाल बच गया। जिलाधिकारी नितिन नभदौरिया ने भी रात में ही सभी अधिकारियों व बचाव टीम से संपर्क किया। उन्होंने द्वाराहाट के उपजिलाधिकारी को प्रभावित परिवार के तत्काल राज्य आपदा मोचन निधि के मानकों के अनुरूप मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।