गधोली गांव में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ, आखिरकार पिंजरे में हुआ कैद

0
1133
अल्मोड़ा। विकासखंड हलबाग के गधोली गांव में आतंक का पर्याय बने तेंदुए को आखिरकार पिंजरे में कैद कर ही दिया जिससे ग्रामीणों  को बडी राहत मिली है । हालांकि अभी इस बात को लेकर अभी लोगों में असमंजस्य है कि यह वही तेंदुआ है या फिर दूसरा। बहरहाल आज शिकार की तलाश में वह दोबारा गांव पहुंचा तो पिंजरे में फंस गया।

बीती गुरुवार की देर रात तेंदुआ इस गांव में आंगन से एक आठ साल की बच्ची रितु को उठा ले गया था। करीब सौ मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने उसी स्थान पर पिंजरा लगाया था,  जहां बालिका का शव मिला था। फिलहाल तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर पहुंचा दिया गया है।