मैं असफल होने के लिए हमेशा तैयार रहता हूंः अनिल कपूर

0
643

नई दिल्ली,  बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि, “मैं असफल होने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। कभी कभी लोग कहते हैं तुम्हें फ्लाप करने जा रहा हूं, मैं कहता हूं ‘इट्स ओके’। यह बात अनिल कपूर ने आईएफएफआई में आयोजित ‘मास्टर क्लास विद मिस्टर इंडिया’ सत्र में कही है। इस दौरान अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर भी मौजूद रहीं।

अनिल कपूर ने कहा कि, “मैं असफल होने के लिए तैयार था और अभी भी रहता हूं। कभी-कभी लोग कहते हैं तुम फ्लाप होने जा रहे हो, मैं कहता हूं ठीक है लेकिन अब इसमें ज्यादा लोग हिस्सेदार हो गए हैं लोग अब साल में 3 से 4 फिल्में करते हैं। मुझे कम फिल्में करने के लिए चूजी भी कहा जाता था।”

अनिल कपूर ने आगे कहा कि, “कभी-कभी आप अपने लुक्स पर ज्यादा ध्यान देने लग जाते हैं। एक समय के बाद आप लेखक, निर्देशक और दर्शकों के लिए कुछ नहीं छोड़ते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आप अपने लक पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। आप अपनी किस्मत को कठिन मेहनत से बदल सकते हैं। मैं कभी भी फिल्म नहीं चुनता हूं बल्कि फिल्म का किरदार मुझे चुनता है। मैं बहुत कृतज्ञ हूं कि मुझे कैमरे के सामने आने का मौका मिला।”

रिया कपूर ने कहा कि, “मेरा जो इंटरेस्ट एरिया है वह बहुत बड़ा है जैसे इन्टीरियर डिजाइन, फैशन और कॉमेडी करना। मैं अपने आपको भविष्य में बहुत सी चीजों में देखती हूं। मुझे खाना बहुत पसंद है। मैं एक रेस्टोरेन्ट खोलना पसंद करूंगी।”