अमेजन के जेफ बेजॉस ने कमाई में बनाया रिकार्ड

0
836

नई दिल्ली/न्यूयार्क,  ऑनलाइन रिटेल कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस ने कमाई में रिकार्ड बनाया है। बताया जा रहा है कि बेजॉस की कुल संपत्ति 150 अरब डॉलर यानी करीब 10 लाख करोड़ रुपये हो गई है। ऐसा अमेजन के शेयर में आए उछाल के चलते हुआ है। इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर चुकी है। जेफ बेजॉस पहले भी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन चुके हैं।

बताया जा रहा है कि जेफ बेजॉस कमाई के मामले में इतिहास में सबसे ज्यादा कमाने वाले व्यक्ति हो गए हैं। बेजॉस के बाद बिल गेट्स 95 अरब डॉलर से ज्यादा संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वॉलमार्ट के संस्थापक वारेन बफेट 83 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वैसे बताया जाता है कि बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स ने अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान दे दिया है वर्ना उनकी संपत्ति भी जेफ बेजॉस के बराबर होती।