‘अमेजन प्राइम’ सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ का ट्रेलर रिलीज

0
685
क्रिकेट पॉवर, पॉलिटिक्स और घोटाले पर केंद्रित अमेजन प्राइम सीरीज ‘इनसाइडर एज’ के दूसरे सीजन ‘इनसाइडर एज 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया।
पिछले साल अपने अंतरराष्ट्रीय एमी नामांकन की सफलता के आधार पर, ‘इनसाइड एज’ पॉवर प्ले लीग में खेलने वाली टी20 क्रिकेट फ्रैंचाइजी मुंबई मावेरिक्स की कहानी है।खेल, रहस्य, और घोटालों के परिदृश्य में स्थापित, जहां स्वार्थ एक गुण है और सेक्स, पैसा और शक्ति केवल एक अंत का साधन है, ‘इनसाइड एज’ एक ऐसी कहानी है जिसमें न कोई पंच है और न ही शब्दों को तोड़मरोड़ कर पेश किया जाता है। इनसाइड एज सीजन 2 जुनून, साहस और प्रेम की कहानी है।
दूसरे सीजन के मुख्य कलाकारों में आमिर बशीर, सपना पब्बी, और मार्कंड देशपांडे शामिल है। पहले सीजन की स्टार कास्ट दूसरे सीजन में भी अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है जिसमें विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्डा, अंगद बेदी, तनुज विरवानी, सिद्धांत चतुर्वेदी, अमित स्याल और सयानी गुप्ता शामिल हैं। इनके अलावा, मनु ऋषि चढेली अवराम, जितिन गुलाटी भी नजर आएंगे।
इनसाइड एज 2 में फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। करण अंशुमान ने इसकी रचना की है। आकाश भाटिया, करण अंशुमान और गुरमीत सिंह ने निर्देशन किया है। इसका प्रसारण 6 दिसम्बर से होगा।