हांगकांग में आमिर खान की फिल्म दंगल की धूम

0
722

चीन के सिनेमाघरों में 1200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली आमिर खान की फिल्म दंगल अब चीन के पड़ोस हांगकांग में पहुंच गई है और वहां से मिल रही खबरों के मुताबिक, वहां के सिनेमाघरों में दंगल को काफी पसंद किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि रिलीज के पहले तीन दिनों में हांगकांग के सिनेमाघरों से फिल्म ने 3 करोड़ के लगभग कमाई की है, जो अंग्रेजी फिल्मों के बाद किसी भी भाषा की फिल्म के लिए बड़ा आंकड़ा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में हांगकांग में इस फिल्म का कारोबार बढ़ने की संभावना है।

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म के तौर पर रिकार्ड स्थापित कर चुकी ये फिल्म देश और दुनिया से अब तक 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है, जिसमें से भारत के सिनेमाघरों में इस फिल्म की कमाई 375 करोड़ रही। बाकी कमाई विदेशी सिनेमाघरों से रही। भारतीय बाक्स आफिस पर भी ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। चीन के अलावा ताईवान में भी फिल्म ने बहुत अच्छा कारोबार किया है।

आने वाले वक्त में इस फिल्म को जापानी, रुसी और ईरानी भाषाओं में डब करके रिलीज किए जाने की योजनाओं पर काम हो रहा है। आमिर खान के प्रोडक्शन की बनी इस फिल्म का लेखन और निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और मुख्य भूमिकाओं में आमिर के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, जाया वसीम और साक्षी तंवर तथा अपरशक्ति खुराना रहे हैं।