अमित साध वेब सीरीज ‘इंडिया स्ट्राइक्स-10 डेज’ में आएंगे नजर

0
735

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार अमित साध जल्द ही वेब सीरीज ‘इंडिया स्ट्राइक्स-10 डेज’ में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज 2016 में हुए उरी आतंकवादी हमलों पर आधारित है। इस वेब सीरीज में अमित साध मेजर टांगो की भूमिका में नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज को लेकर अमित बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि मैं इस सीरीज का हिस्सा बनकर बहुुत खुश हूं। इस सीरीज में मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण है।

वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही मुंबई और कश्मीर में शुरू की जाएगी। इस शो को अगले साल प्रसारित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अमित साध ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में स्टार-प्लस के शो ‘क्यों होता है प्यार’ से की थी। इसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया।

इसके अलावा अमित रियल्टी शो बिग-बॉस सीजन 1 में भी नजर आ चुके हैं। हालांकि वह बिग बॉस में लंबे समय तक टिक नहीं कर पाए। साथ ही वह रिअल्टी शो ‘नच बलिए’ और ‘फियर फैक्टर’ में भी नजर आए।

अमित ने 2010 में फिल्म ‘फूंक’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें पहचान हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘काइपोचे’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने ओमी शास्त्री की भूमिका अदा की थी।