अमित शाह ने सत्तर पूर्णकालिक विस्तारकों की बैठक में जीत के दिए मंत्र

0
647

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 70 पूर्णकालिक विस्तारकों में जोश भरते हुए कहा कि ‘बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया’ की तर्ज पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को अपने-अपने बूथों में जोड़ा जाए। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया।
आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर देश के कई राज्यों के दौरा करने के बाद रविवार को देहरादून में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दोपहर एक बजे प्रदेशभर के सभी विधानसभाओं से आए 70 पूर्णकालिक विस्तारकों की बैठक ली। बैठक में अमित शाह ने 19 सितम्बर 2017 को अपने पुरानी बैठक में दिए लक्ष्य पर खुश नजर आए और आगमी लक्ष्य देकर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का काम किया।
बैठक में शाह ने बूथ योजना पर जोर देते हुए कहा कि विस्तार हर बूथ पर वोटिंग लिस्ट के हर पन्ने के पन्ना प्रमुख बनाने के निर्देश दिए। पन्ना प्रमुख से हर बूथ एक-एक वोटर से संवाद स्थापित कर सरकार की योजनओं के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने एक बूथ पर आठ से दस पन्ना प्रमुख बनाने को कहा। साथ ही कहा वोटिंग के दिन समय से पहले उन्हें मतदान करने के प्रति जागरूक करेंगे। इस मौके पर उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर बूथ पर पचास प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने को कहा।
अमित शाह में बैठक में कहा कि केंद्र की पीएम मोदी सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाए। इस मौके पर उन्होंने बैठक में उपस्थित फीड बैक भी लिया। इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैठक के बाद अपनी बाते अमित शाह के सामने रखी। बैठक में प्रदेश के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल, सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृ, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू मौजूद रहे।