अमित शाह ने उत्तराखंड में चुनावी जनसभाओं को किया संबोधित

0
723

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह टिहरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन बाकी है उत्तराखण्ड का भविष्य तय होगा जो यहां की जनता के हाथ में है। इस दौरान शाह ने जनता से आह्वान किया कि उत्तराखंड से हरीश रावत की सरकार को उखाड़ फेंक दें। शाह आज टिहरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह नेगी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ दिन शेष हैं। इस कारण भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज को मैदान में उतार दिया है। गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे टिहरी जिले के बौराड़ी में भाजपा की जनसभा आयोजित हुई। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। शाह ने अपने लगभग 45 मिनट के भाषण में कांग्रेस को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का भविष्य तय होने जा रहा है, यह आपको तय करना होगा किसकी सरकार बने। शाह ने कहा कि किसी विधायक और मुख्यमंत्री को बदलने के लिए वोट ना करें, बल्कि उत्तराखंड के भाग्य को बदलने के लिए वोट करें।
शाह ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण बड़े संघर्ष के बाद बना है। पांच साल में कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार, घोटालों और घपलों से उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने टिहरी की जनता से उत्तराखंड से हरीश रावत की सरकार को उखाड़ फेंकने को कहा। शाह ने कहा कि हम लोग उत्तराखंड बनाने वाले लोग हैं। उत्तराखंड के संघर्ष में भाजपा में साथ रही है।

IMG_9460

इसके बाद बागेश्वर के बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में अमित साह ने पहुंचकर मौजूद जनता से कमल के फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट डालने की अपील की। पहली बार बागेश्वर पहुँचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया। अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किए। उन्होने कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार को बढावा देने वाली पार्टी के साथ उत्तराखण्ड को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया है ।

कांग्रेस पार्टी और हरीश रावत पर प्रहार करते हुए अमित साह ने कहा कि आज तक अपने जीवन में किसी टेलविजन पर विधायकों की खरीद फरोख्त करते हुए नही देखा है । कहा कि किसी मुख्यमंत्री का सचिव शराब के ठेकेदारों के साथ भाव तोल मोल करते नही देखा है। हरीश रावत सरकार विकास के नाम पर कुछ नही कर पायी। राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड को गुन्डागर्दी, बेरोजगार, भ्रष्टाचार में धकेल दिया है जिसके बाद भी कांग्रेस को उसका मलाल नही है । उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का तो उत्तराखण्ड से लगाव ही नही है।