तारापीठ में अमित शाह ने की पूजा अर्चना

0
822

कोलकाता, दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दूसरे दिन गुरुवार को बीरभूम जिले के तारापीठ में जाकर मां काली की पूजा अर्चना की। उन्होंने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती की दुआ भी मांगी है।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, केंद्रीय संगठन के नेता अमर सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए पुरुलिया जिले के लिए रवाना हो गए हैं। वहां तृणमूल के हमले में मृत और घायल हुए कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे के करीब सिमुलिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे अमित शाह दुर्गापुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।