प्रदेश की दो लोकसभा क्षेत्रों में संयुक्त त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे शाह

0
1085

देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 2 फरवरी को अपने उत्तराखंड दौरे में टिहरी व हरिद्वार लोक सभा क्षेत्रों के संयुक्त त्रिशक्ति सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद वे प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में वरिष्ठ नेताओं की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय पर हुई जिसमें शाह के दौरें व लोकसभा क्षेत्रों के त्रिशक्ति सम्मेलनों का कार्यक्रम को लेकर विचार किया गया और कार्यक्रम तय किए गए।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि, “दो फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के तीन कार्यक्रम हैं । आगमन पर वह एक विशेष आयोजन मेंभाग लेने के बाद देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। इसमें टिहरी व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्रों के 4621 बूथों के बूथ अध्यक्ष बूथ पालक व बीएलओ -दो तथा उससे ऊपर के पदाधिकारी व विधायक सांसद आदि भाग लेंगे। इस प्रकार क़रीब चौदह हज़ार से अधिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन भाग लेंगे। इसके बाद शाह पदाधिकारियों आदि की बैठक में भाग लेंगे।”

उन्होंने बताया कि पौड़ी, अल्मोड़ा व नैनीताल लोकसभा क्षेत्रों के त्रिशक्ती सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे। इनकी तिथियां बाद में तय की जाएंगे। इस बीच देहरादून में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन की तैय्यारी के लिए ज़िला बैठकों का क्रम आज से प्रारम्भ हो गया। इस क्रम में 21 जनवरी को देहरादून महानगर व 22 जनवरी को देहरादून जिला कि बैठकें आयोजित की जाएंगी। अजय भट्ट की अध्यक्षता में होने वाली बैठकों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश प्रभारी श्याम ज़ाजू व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। इससे पहले उत्तरकाशी, टिहरी व हरिद्वार जिलों की बैठकें पूरी हो जाएंगी।