भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 24 को आएंगे उत्तराखण्ड

0
659

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 जून को उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे हरिद्वार व देहरादून में पूर्णकालिक सदस्यों, सोशल मीडिया वालेंटियर, बुद्धिजीवियों के साथ संवाद और अंत में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सहित आधा दर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे। ये बैठकें बीजापुर रेस्ट हाउस और सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी हॉल में होंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 जून को प्रातः 9.30 बजे जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। इसके बाद वे हरिद्वार जाएंगे। उनके साथ प्रदेश के मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट भी होंगे। हरिद्वार में प्रातः 10.10 बजे शान्तिकुंज व उसके बाद 10.50 बजे भारत माता मंदिर में उनके कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि शाह इसके बाद दोपहर 12 बजे जीटीसी हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद देहरादून में वे चार बैठकों में भाग लेंगे। इस क्रम में एक बजे वे विस्तारक बैठक को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे। सायं 4 बजे अनुसूचित जाति के प्रमुख जनों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद सांय 5.30 बजे लोक सभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगे।डॉ भसीन के अनुसार देहरादून के चार कार्यक्रमों में से सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन आईआरडीटी सभागार सर्वे चौक में होगा।