अमिताभ की फिल्म भी पीछे हटी

0
620
अमिताभ बच्चन

1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के रिलीज होने की घोषणा होने के साथ ही एक तरह से हड़कंप मच गया और इस दिन रिलीज के लिए पहले से लाइन में लगी फिल्मों में अफरा-तफरी मच गई। ‘पद्मावती’ के रिलीज होने की घोषणा के फौरन बाद इस दिन रिलीज होने जा रही विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुल्लू’ को एक सप्ताह पहले खिसका दिया गया, यानी ‘तुम्हारी सुल्लू’ अब 24 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी।

इसी दिन 1 दिसंबर को अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नाट आउट’ भी रिलीज होनी थी। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भी अब आगे खिसका दिया गया है। अब इसके लिए नए सिरे से रिलीज की तारीख ढूंढी जा रही है। उम्मीद है कि अब ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। फिल्म की यूनिट ने पद्मावती की रिलीज तारीखो में बदलाव की आलोचना की है।

सूत्रों का कहना है कि हमने 6 महीने पहले अपनी फिल्म की रिलीज डेट तय की थी। पद्मावती ने आकर हमें संकट में डाल दिया। भंसाली की फिल्म को पहले दीवाली पर 17 नवंबर को रिलीज होना था, लेकिन काम पूरा न होने की वजह से इसे आगे बढ़ाया गया।