अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी के चेहरे

0
686
amitabh bachchan, Emran Hashmi, Bollywood
Amitabh and Emran

मुंबई। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी पहली बार जिस फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं, उसका शीर्षक चेहरे रखा गया है। शुक्रवार को मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग शुरु हुई, जिसमें दोनों बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं। रुमी जाफरी के निर्देशन में शुरु हुई इस फिल्म में बच्चन और हाश्मी के अलावा कृति खरबंदा, रिया चक्रबर्ती, सिद्धांत कपूर, रघुवीर यादव और अनु कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आनंद पंडित फिल्म के निर्माता हैं। ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। ये फिल्म एक कोरियाई फिल्म का रीमेक बताई जाती है, जो साइको थ्रिलर के फारमेट पर है। रुमी जाफरी काफी वक्त बाद निर्देशन के मैदान में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ गॉड तुसी ग्रेट हो बना चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ गली गली में शोर है फिल्म बनाई थी, लेकिन दोनों ही फिल्में बाक्स आफिस पर असफल रहीं। बतौर लेखक रुमी ने डेविड धवन की कई फिल्मों की पटकथाएं लिखी हैं।