अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 10 की शूटिंग शुरू की

0
765

नई दिल्ली, सबसे बड़े क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 10वें सीजन की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शूटिंग शुरू कर दी है। यह जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी है।

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि केबीसी की शुरुआत हो गई है। इसको करते हुए 18 साल हो गए हैं और यह दसवां सीजन है। केबीसी के साथ यह एक लंबा सफर रहा है। ये सब आप सभी के प्यार और सहयोग के कारण ही संभव हो पाया है। अमिताभ ने सेट से तीन फोटो भी शेय़र की हैं, जिसमें वह हाथ जोड़े, केबीसी की हॉट सीट पर बैठे और हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

यह तीन सितंबर से सोनी टीवी पर शुरू होने वाले केबीसी सीजन 10 की टैग लाइन इस बार ‘कब तक करोगे’ रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि साल 2000 में शरू हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो अमेरिकन शो ‘हू वान्टस टू बी मिलेनियर’ का अपडेशन है। इस क्विज शो के पहले तीन सीजन स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था। उसके बाद 2010 से अब तक यह सोनी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है।