बेटी को लेकर फिर से भावुक हुए अमिताभ बच्चन

0
1357

मुंबई,  सदी के महानायक माने जाने वाले सुपर सितारे अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार को लेकर भावुक हो जाते हैं।

एक बार फिर वे अपनी बेटी श्वेता को लेकर भावुक होते नजर आए। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा को लेकर लिखा कि एक पिता के लिए अपनी लाड़ली बेटी की उपलब्धियां हमेशा गर्व का पल होती हैं। उन्होंने श्वेता का बचपन का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस नन्हें से घूंघट ने न जाने कितने घाट पार कर दिए।

बच्चन परिवार की इकलौती बेटी श्वेता पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। हाल ही में बतौर लेखक श्वेता की पहली किताब पैराडाइज टॉवर रिलीज हुई है और इसे बेस्ट सेलर माना गया है। पिछले साल श्वेता ने पहली बार फिल्मी कैमरे का सामना करते हुए अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ एक विज्ञापन फिल्म में भी काम किया था। विवादों में घिरने के बाद ये विज्ञापन हटा दिया गया था।

करण जौहर की काफी शो के इस सीजन में श्वेता बच्चन ने हाल ही में अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ हिस्सा लिया था। श्वेता बच्चन की बेटी नव्या को लेकर अक्सर बालीवुड के गलियारों में ये चर्चा होती है कि वे जल्दी ही फिल्मों में हीरोइन बनकर परदे पर आएंगी। इस मुद्दे पर बच्चन परिवार स्पष्ट बातें नहीं करता।