नई फिल्म में जज बनेंगे अमिताभ बच्चन

0
521

मुंबई,  शुक्रवार को अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज हुई है और अब उनकी एक और नई फिल्म की घोषणा हुई है। इस फिल्म को लेकर जानकारी मिली है कि वे पहली बार परदे पर अदालत के एक जज के अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाश्मी भी नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन पहली बार इमरान हाश्मी के साथ काम करेंगे। फिल्म का टाइटल बर्फ रखा गया है।

इस फिल्म का निर्देशन रुमी जाफरी करेंगे, जो अमिताभ बच्चन के साथ इससे पहले गॉड तुसी ग्रेट हो फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था और बाक्स आफिस पर ये फिल्म असफल रही थी। अमिताभ बच्चन और इमरान हाश्मी के साथ रुमी जाफरी की नई फिल्म की योजना को लेकर जानकारी मिली है कि ये फिल्म मई महीने में शुरु होगी। फिल्म में अनु कपूर और सौरभ शुक्ला सहायक भूमिकाओं में होंगे।

अमिताभ बच्चन बदला के बाद इस साल नागराज मंजुले (मराठी की चर्चित फिल्म सैराट के निर्देशक) की पहली हिंदी फिल्म झुंड में नजर आएंगे। ये फिल्म सितंबर महीने में रिलीज होगी। इसके अलावा वे करण जौहर की कंपनी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इन दोनों के साथ बच्चन पहली बार काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। हाल ही में कुंभ मेले के अंतिम दिन प्रयागराज में इस फिल्म का लोगो लांच किया गया था।