सूबे की मिट्टी में बोरोन व कार्बन की भी मात्रा कम

0
967

देहरादून। उत्तराखंड की मिट्टी की जांच में पता चला कि इसमें बोरोन की मात्रा सबसे कम है। बोरोन वह तत्व है, जो पौधों में फूल व फल बनाने में सहायक होता है। भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से मिट्टी के 250 सैंपल लिए गए थे।

संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गोपाल कुमार के मुताबिक, सभी सैंपल में बारोन की मात्रा कम पाई गई है। वहीं, 40 सैंपल में कार्बन की मात्रा कम पाई गई। कार्बन वह सबसे अधिक तत्व है जिसके आधार पर मिट्टी की क्षमता तय होती है। यह मिट्टी में पोषण का स्तर बनाए रखने व पानी को सोखने में सहायता करता है। इसके अलावा सैंपलों की जांच में नाइट्रोजन मध्यम स्तर की पाई गई। जबकि फासफोरस, पोटेशियम, सल्फर, जिंक, आयरन व मैग्नीज की मात्रा पर्याप्त पाई गई। उनके अनुसार तुलनात्मक रूप मिट्टी की सेहत ठीक है, लेकिन जो तत्व कम हैं, उनके लिए ऑर्गेनिक के साथ इनॉर्गेनिक खाद का प्रयोग किया जाना जरूरी है।