मसूरी की खोई रौनक को लौटाने का बीढ़ा उठाने वाले ‘अंगार’ ग्रुप ने एक मिसाल औऱ पेश की है। रविवार की सर्दी में जब ज्यादातर लोग अपने घरों से बाहर निकलना पसंद नहीं करते ऐसे में शहर के एवलॉन रिसोर्ट के पीछे कचरे का पहाड़ इस दल के 13 जनों ने साफ कर दिखाया।
मसूरी की सफाई के लिए निरंतर काम करने वाले ‘कीन’ ग्रुप के साथ केवल 2 दिनों के समय में ‘अंगार’ जुङा व झाडू,डिस्पोजेबल बैग, दस्तानों से लैस इन लोगों ने महज़ दो घंटे के समय में 300 किली प्लासटिक कूड़ा जमा कर दिया।
इस ग्रुप के पीछे सुधांशू रावत हैं जो हमें बतातें हैं, “जैसा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि किसी और की आलोचना करना, और दोष लगाना बहुत आसान है मगर अपने आस पास के हालातों के बारे में वास्तव में कुछ करने के लिए आपको खुद में परिपक्वता लानी होगी और आगे बढ़ना होगा। इस काम में भी एक छोटी सी कॉल पर कुछ स्वयंसेवकों ने अपनी तरफ से सही दिशा में कदम उठाया।”
टीम अंगार, को शुरू हुए अभी तीन ही हफ्ते हुए हैं व सोशल मीडिया पर 500 से ज्यादा समर्थक हैं। यह ग्रुप खुद को साफ तौर पर एक गैर राजनीतिक समूह कहना वाला ग्रुप मानता है जो मसूरी को उसकी खोई हुई रौनक लौटाने की तरफ लगन और मेहनत से काम कर रहा है।
शहर में कचरा, सफाई और रख ऱकाव इस ग्रुप की प्राथमिकता है। पर आने वाले समय में ये ग्रुप शिक्षा औऱ रोज़गार के क्षेत्र में भी काम करने के तैयारी में है।