आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को धनतेरस पर मिला मानदेय तौहफा

0
395
आंगनबाड़ी
Mother and Child

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ोतरी कर धनतेरस पर दिवाली तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 1800 मिनी आगनबाड़ी और सहायिकाओं को पन्द्रह-पन्द्रह सौ प्रतिमाह मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 1800 मिनी आगनबाड़ी को 1500 और सहायिकाओं को 1500 प्रतिमाह मानदेय बढ़ोतरी स्वीकृति दी गई है। सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरिचन्द्र सेमवाल ने निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को उक्तानुसार माह नवम्बर 2021 से मानदेय वृद्धि करते हुए भुगतान की कार्यवाही करने का निर्देश दिए हैं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार देर सायं मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर आभार जताया। इस दौरान कार्यकत्रियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खूब जश्न मना कर मुख्यमंत्री और अपनी विभागीय मंत्री रेखा आर्या का कोटि कोटि धन्यवाद दिया। इस मौके पर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास हरि चन्द्र सेमवाल भी उपस्थित थे।

मंत्री रेखा आर्या ने प्रोत्साहन राशि को ऑनलाइन किया हस्तांतरण

मुख्यमंत्री घोषणा के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की ओर से आज आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, मिनी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं प्रोत्साहन स्वरूप अक्टूबर माह के लिए दो हजार प्रति कार्मिक की दर से कुल 6.72 करोड़ का ऑनलाइन हस्तांतरण एक क्लिक पर किया गया। इसी प्रकार नवंबर दिसम्बर, दिसंबर की धनराशि जनवरी, और जनवरी माह की धनराशि हस्तांतरित की जाएगी। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ. एस.के. सिंह, राज्य परियोजना अधिकारी डॉ. ए.के. मिश्रा उपस्थित रहे।