देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनील बलूनी ने मंगलवार को कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उत्तराखंड के घावों को हरा करने का काम कर रही है। अब कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अफ्फासा हटाने तथा 124-ए हटाने की बात कर रही है, जो देशद्रोहियों को खुली छूट है। कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तराखंड को दर्द देने वाला है।
केंद्रीय मंत्री मंगलवार को देहरादून स्थित शहर के एक होटल में पीयूष गोयल के देरी से आने पर उनके स्थान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने पत्रकारों से बातचीत में यह आरोप लगाए। इस दौरान कहा कि 124-ए के प्रकरण की चर्चा करते हुए कहा कि यहां लगभग हर घर से एक सैनिक है और जब सैनिकों के शव उत्तराखंड आते हैं तो हमें कितनी पीड़ा होती है। अनिल बलूनी ने कहा कि जब कश्मीर में गोली चलती है और जवान शहीद होते हैं तो उनमें कोई न कोई जवान उत्तराखंड का होता है, इसलिए 124-ए हटाने की बात करना देश विरोधी लोगों को आजादी दिलाना है, जो किसी भी किमत पर उचित नहीं है।
बलूनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में गरीबी हटाने के नारे को हास्यास्पद बताया। उनका कहना है कि कांग्रेस ने गरीबी नहीं गरीब हटाए हैं। इसका प्रमाण स्वतः देखा जा सकता है। 60 सालों के शासन में यदि गरीबी हटी होती तो कोई गरीब नहीं होता। गरीबी हटाने का नारा देने वाली कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के नजदीकी लोगों के पास करोड़ों का काला धन निकलता है। यह कांग्रेस का काम है। अहमद पटेल जहां भी कांग्रेसी के घर काला धन मिलता है वहां पहुंच जाते हैं और कार्रवाई नहीं होने देते, यह कौन सी राजनीति है।
उन्होंने कहा कि दमखम की राजनीति होनी चाहिए। हमारी सरकार मजबूती, दमखम और जो कहते हैं वह करते हैं के नारे के साथ काम कर रही है। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से आशीर्वाद मांगा तथा कहा कि उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में विकास के काम चल रहे हैं। भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की नीति चल रही है, इससे भ्रष्टाचारियों में आक्रोश है। आंकड़ें देते हुए अनिल बलूनी ने बताया कि 14 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के तहत ऋण मिला है, जो अपने आप ही योजना की चर्चा करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे धरातल पर उतारती है, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र हवा-हवाई है। भाजपा अपने शासनकाल में किसानों के लिए, दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पेंशन समेत काफी कुछ योजनाएं ला रही हैं जो आप में मिसाल है।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल, महापौर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला, डाॅ देेवेंद्र भसीन, शादाब शम्स, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल समेत तमाम भाजपा नेता उपस्थित रहे।