ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन में वर्ष 2018 के शुभागमन पर विविध आध्यात्मिक एवं पर्यावरण सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
नूतन वर्ष के अवसर पर हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर और फिल्म निदेशक डेविड धवन, फिक्की के उपमहासचिव निरंकार सक्सेना जी, कृषि राज्य मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र शेखावत जी, चीफ एडवाॅइजर राज्य सभा डाॅ रामा स्वामी, राज्यसभा सांसद शशिकला एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में सहभाग किया।
प्रसिद्ध अभिनेता अनिल कपूर एवं निदेशक डेविड धवनने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। स्वामी जी ने उनका ध्यान पर्यावरण एवं घटते जल की ओर आकर्षित करते हुये कहा कि, “सिनेमा के माध्यम से समाज मेेें जागरूकता का संदेश भी प्रसारित होना चाहिये जिससे स्वच्छ सोच, स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।”
परमार्थ निकेतन मे कई देशों से विदेशी सैलानियों का जमावड़ा परमार्थ निकेतन में लगा हुआ है। सब श्रद्धालुओं ने यज्ञ तो किया उसके पश्चात सभी लग गये स्वच्छता महायज्ञ में और सभी ने मिलकर गंगा के तटों को साफ किया ताकि नये वर्ष का स्वागत स्वच्छता को अंगीकर करते हुये करें।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने प्रातःकालीन यज्ञ में ’इदम राष्ट्राय इदम नमम्’ ’इदम राष्ट्राय स्वाहः की आहूतियाँ समर्पित करते हुये कहा कि, “अब एक ही यज्ञ की जरूरत है वह है ’राष्ट्र यज्ञ’ और उस यज्ञ में और कुछ नहीं केवल अपने-अपने स्वार्थो की आहूतियाँ देनी है। अपने राष्ट्र को चमन बनाये रखने के लिये; राष्ट्र में अमन बनाये रखने के लिये हम सब को अपने-अपने स्वार्थों की आहूतियाँ देनी है। “
अनिल कपूर ने कहा कि, “हिमालय धरती पर स्वर्ग है और गंगा का पावन तट उस स्वर्ग की आत्मा है। यहां पर आकर जो आत्मिक शान्ति प्राप्त होती है उसे शब्दों में व्यक्त करना सम्भव नहीं हैं। मेरे लिये तो यह स्थान स्वर्ग तुल्य है।”