अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में आएगी नज़र

0
778

नब्बे के दशक की सुपरहिट जोड़ी अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को 17 साल बाद एक बार फिर उनके प्रशंसक सिल्वर स्क्रीन पर देखेंगे। यह जोड़ी इंदर कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ के सिक्वल ‘टोटल धमाल’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म को अगले साल 2018 में दीपावली के मौके पर रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है।

निर्देशक इंदर कुमार ने कहा कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ काम करना एक सपने जैसा है। मैंने इस फिल्म के लिए माधुरी से कुछ महीने पहले ही बातचीत की थी जिसके बाद उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और उन्हें पसंद आई। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में धक-धक जैसा रोमांस तो नहीं है। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दर्शकों को टोटल धमाल देखने को मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी ने 90 के दशक में बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। इस जोड़ी ने तेजाब, राम लखन, बेटा, पुकार, जमाई राजा, किशन कन्हैया, जिन्दगी एक जुआ जैसी हिट फिल्में दी हैं।