अपनी मेहनत और लगन से अंकित ने बनाया बाइकिंग में नया रिकॉर्ड

    0
    3018

    टीम ऐवोलूय्शन ने अपनी स्टंट बाइकिंग के जरिये काफी नाम कमा लिया है। इस ग्रुप ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किये हैं, और अब इन्होंने एक और रिकाॅर्ड पर जीत हासिल कर ली है। टीम के सबसे युवा सदस्य देहरादून के अंकित भास्कर बहुत पहले से ही आॅटो गियर स्कूटर पर सबसे ज्यादा गोल चक्कर मारने के रिकाॅर्ड पर अपनी नजरे लगाये हुये थे।

    आपको बतादें कि रविवार को एफ-1 ट्रेक,ग्रेटर नोएडा पर अंकित ने नया रिकार्ड बना लिया है। इससे पहले यह सबसे ज्यादा सर्कल व्हीली का रिकाॅर्ड दो लोगों के नाम दर्ज था, इनमें एक स्पेन से है तो दूसरा जपान से, दोनों ने ही 101 चक्कर लगा कर ये रिकाॅर्ड हासिल किया था।

    Whole Crew of Team Evolution

    चार सदस्यों के टीम का सदस्य अंकित कहते हैं कि, “ये सर्कल व्हीली हर कोई अासानी से नहीं कर पाता। इसके लिये बैलैंस औऱ ब्रेक पोइंट बेहद जरूरी है। मैं काफी उत्साहित था औऱ इसे रिकार्ड को बनाने के लिए हप रोज अभ्यास कर रहें थे। शायद मेरी मेहनत और लगन से मैनें अपने सपने को पूरा कर लिया है।उसने व्हीलीस का पुराना रिकॉर्ड जो कि 101 व्हीली का था उसे तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। गौरतलब है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये उन्होंने 326 व्हीलीस का रिकॉर्ड बनाया जो आनेवाले समय में किसी भी बाइकर के लिये तोड़ना चुनौतीपूर्ण रहेगा”

    इस दल के पीछे की ताकत, लक्ष्य खंडूरी का कहना हैं कि, “हांलाकि स्टंट बाइकिंग को खेल नहीं बल्कि रोमांचक खेल माना जाता है पर अंकित एक बेहतरीन खिलाड़ी है। इस खेल की मार्केट पनपने में अभी समय लगेगा पर ये दिन पर दिन देशभर में प्रचलित होता जा रहा है।”

    टीम न्यूजपोस्ट की तरफ से अंकित और उनके पूरे दल को रिकार्ड बनाने पर हार्दिक बधाइयां।