‘मीटू’ जैसा मेरे साथ कभी होता तो मैं जोरदार तमाचा मारतीः अंकिता लोखंडे

0
1024

नई दिल्ली। कंगना रनाउत की फिल्म ”मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी” से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे ने ‘मीटू अभियान’ को लेकर कहा कि अगर मेरे साथ कभी ऐसा होता तो मैं उस व्यक्ति को जोरदार तमाचा मारती। यह बात अंकिता ने मणिकर्णिका के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में कहा है।
अंकिता लोखंडे ने कहा कि हालांकि मेरे साथ कभी इस तरह का हुआ नहीं। अगर होता तो मैं उस व्यक्ति नहीं छोड़ती नहीं, उसको तमाचा मारती। अंकिता ने उन लड़कियों की तारीफ की जिन्होंने अपने साथ हुए शोषण की कहानी दुनिया के सामने रखी।
अंकिता ने कहा कि शोषण से जुड़ी बातें दुनिया के सामने रखना भी बहुत साहस की बात है। यह अच्छी बात है कि यह अभियान चला और बातें सामने आईं।
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फिल्म का निर्देशन कंगना रनाउत और कृष ने किया है। फिल्म के गीत प्रसून जोशी ने लिखे हैं जबकि संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है।