अन्ना हजारे फिर दिल्ली में करेंगे आन्दोलन, 13 को आएंगे उत्तराखंड

0
909

देहरादून,  समाजसेवी अन्ना हजारे ने एक बार फिर से जनता की अदालत में जाने का मन बनाया है। अन्ना हजारे जन लोकपाल लोकायुक्त की नियुक्ति आदि मांगों को लेकर 23 मार्च को दिल्ली में एक बड़ा आन्दोलन करेंगे। इसके लिए वह पूरे देश में अपना संगठन बना रहे है, इतना ही नहीं अगले माह पांच फरवरी को दिल्ली में उनके संगठन के कार्यालय का उद्घाटन होना है।

उत्तराखंड टीम अन्ना हजारे के समन्वयक भोपाल सिंह ने उत्तराचंल प्रेस क्लब में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, “दो माह पूर्व अन्ना ने अपने गांव रालेगन सिद्धि में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान यह ऐलान किया था। अन्ना का कहना है कि मतपत्रों व ईवीएम मशीनों में प्रत्याशियों का फोटो लगा हो एवं उस फोटो को देखकर ही जनता अपना प्रतिनिधि चुने।” भोपाल सिंह ने बताया कि अन्ना हजारे ने कहा है कि यह आन्दोलनउनके जीवन का शायद आखिरी अनशन होगा।

भोपाल सिंह ने अन्ना का हवाले से कहा कि, “जो भीसत्ता में आ रही है वही सरकार किसानों एवं आम जनता से धोखा कर रही है। बेमतलब के कानून बनाकर जनता को परेशान कर रही है। पक्ष् पार्टियां चुनाव निशान का सिंबल देकर भ्रष्टाचारी, माफियाओं, गुंडों को देश के पवित्र मंदिरों (सदनों) में भेज रही हैं। इसलिए यह चुनाव के निशान और सिंबल समाप्त होने चाहिए।” फोटो के आधार पर ही चुनाव होना चाहिए।

सरकारों पर दबाव बनाने के लिए अन्ना पूरे देश में पहली बार अपना संगठन बनाने जा रहे हैं जिस की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दिल्ली में 5 फरवरी को कार्यालय खोल दिया जाएगा। देश के सभी राज्यों में कोर कमेटी बनाई जाएंगी, ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पूरे देश में संगठन खड़ा किया जाएगा।

इस परिपेक्ष में अन्ना उत्तराखंड भ्रमण पर भी आ रहे हैं अन्ना 13 फरवरी को सायं 7:00 बजे जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे 14 को 8 बजे श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे व 12:00 बजे श्रीनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 2:00 बजे टिहरी को प्रस्थान करेंगे, रात्रि विश्राम टिहरी में होगा। उसके बाद 15 फरवरी को टिहरी से जनसभा करेंगे। और शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।