आम आदमी पार्टी के पूर्व राज्य संयोजक अनूप नौटियाल ने शुक्रवार को ये ऐलान किया कि अगर वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतते हैं तो वो कांग्रेस या बीजेपी किसी भी पार्टी का हाथ नहीं थामेंगे। नौटियाल ने बक़ायदा एक शपथ पत्र जारी कर के इसका ऐलान किया।
निर्दलीय पार्टी के उम्मीदवार अनूप नौटियाल ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बातचीत में अपना शपथ पत्र जारी किया जिसमें उन्होंनें यह दावा किया है कि वे चुनाव जीतने के बाद किसी बड़ी पार्टी जैसे भाजपा या कांग्रेस से हाथ नहीं मिलाऐंगें।उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को और आगे बढ़ाऐंगे और जनता की परेशानियों का समाधान करेंगे।
अनूप नौटियाल ने कहा कि यह हलफनामा इस बात का प्रतीक है कि जनता मुझ पर भरोसा कर सकती है।
उत्तराखंड चुनाव के लिए हर कोई कमर कस रहा है और ऐसे में प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए आए दिन कोई ना कोई नया एलान हो रहा है। अनूप नौटियाल देहरादून कैंट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी मे हैं। नौटियाल इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक भी रह चुके हैं। लेकिन पार्टी के शीर्ष नेताओं से मतभेद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी दी थी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।