प्रश्न पत्र लीक मामले में एक और गिरफ्तार

0
567
पुलिस

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में गिरफ्तारियों का क्रम जारी है। इस मामले में एसटीएफ ने कल देर रात एक और गिरफ्तारी की गई है। यह जानकारी सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने दी।

पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार युवक नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात था। एक दिन पहले काशीपुर से हुई 2 लोगों की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महेंद्र चौहान से पूछताछ की थी इसके बाद देर रात महेंद्र चौहान को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ ने अब तक इस मामले में 12 लोगों की गिरफ्तारी की है जबकि एक करोड़ 20 लाख रुपये की रिकवरी भी इन लोगों से की गई है।