तीन तलाक से एक और घर बर्वाद

0
610
Crime,Loot
Representative Image

एक महिला ने अपने पति पर जबरन तलाक देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीछा न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताया पति दूसरी महिला से निकाह की तैयारी में है। महिला ने न्याय न मिलने पर पीड़ित महिला ने आत्महत्या की चेतावनी दी है।

मुजफ्फर नगर केलाखेड़ा निवासी शमीम शमीम की शादी वर्ष 2004 में ग्राम डौंगपुरी निवासी आसिफ के साथ ही हुई। उसके एक पुत्र आयान अली (11) एवं दो पुत्रियां आईना (8) और खुशी (6) हैं। शमीम ने आरोप लगाया कि निकाह के बाद से आसिफ उसे कम दहेज लाने पर आए दिन प्रताड़ित करता रहता था। निकाह के चार साल बाद पति ने दबाव बनाकर तलाक दे दिया, लेकिन एक वर्ष दोबारा निकाह कर लिया। निकाह के बाद आसिफ ने शमीम को दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा। दहेज न देने पर फिर से तलाक की धमकी देने लगा।

इस संबंध में उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने तलाकनामा लिखवाकर उससे हस्ताक्षर करवा लिए। उसने नेताओं से लेकर अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। महिला ने बताया कि 20 अप्रैल को बाल कल्याण एवं महिला हेल्प लाइन से भी मदद की गुहार लगाई। जहां दोनों के बीच किसी भी बात पर सहमति न होने पर कोर्ट में जाने को कहा गया। इस बीच पता चला कि आसिफ दूसरी शादी कर रहा है। इस पर उसने गदरपुर थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते न्याय न मिला तो वह खुदकुशी कर लेगी।