एक और वरिष्ठ आईएएस ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति 

0
723
उत्तराखंड के वरिष्ठ नौकरशाहों का प्रदेश से मोहभंग होने लगा है। अब एक और वरिष्ठ आईएएस ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है। डाॅ. उमाकांत पंवार के बाद डाॅ. राकेश कुमार दूसरे ऐसे आईएएस हैं जो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं।
डाॅ. राकेश कुमार की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को स्वीकृति मिल गई है। वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति का समय बढ़ाए जाने को लेकर लंबे समय से प्रयासरत थे। इसकी मंजूरी न मिलने के बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना ही उचित समझा। वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के आईएएस डाॅ. राकेश कुमार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनके पास भारत सरकार में चीफ एडवाइजर यूएनडीपी का दायित्व है। वे इसी पद पर बने रहने के लिए केंद्र में प्रतिनियुक्ति बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे।
डाॅ. राकेश कुमार की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति मिलने के साथ उन्हें उत्तराखंड मुख्यमंत्री का मानद सलाहकार नियुक्त किया गया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी डाॅ. राकेश कुमार के नये दायित्व के आदेश भी जारी कर दिए हैं। उत्तराखंड सरकार ने डॉ. राकेश कुमार का बेहतर उपयोग करने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के मानद सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।