एनआईओएस बनेगा फेल विद्यार्थियों का खेवनहार, 5 मई से प्रवेश

0
733

(देहरादून)। बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ ही दिनों में घोषित हो जाएगा। ऐसे में एनआईओएस ने बोर्ड परीक्षा में फेल छात्रों को स्ट्रीम-2 में प्रवेश लेने का विकल्प दिया है। इसके लिए आगामी पांच मई से प्रवेश शुरू होंगे।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने प्रवेश की तिथि जारी कर दी है। जिसमें उन छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा जो बोर्ड परीक्षा के किसी विषय मे फेल हो गए हैं। इसमें छात्र के मूल बोर्ड के दो विषयों के अंक भी जोड़े जाएंगे। उन्हें सिर्फ तीन विषयों की परीक्षा देनी होगी। इसके लिए छात्र आगामी मई से ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर सकते हैं। परीक्षा अक्टूबर ओर नवंबर में होगी। जिसका परिणाम दिसम्बर प्रथम सप्ताह में घोषित किया जाएगा। एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि छात्र समय से ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आवेदन फार्म भर सकते हैं।